रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत बिनौली तेढ़ा आरबीएसके टीम की ओर से शनिवार को आर्य विद्यालय इंटर कॉलेज तेढ़ा में “जलवायु परिवर्तन” विषय पर विशेष संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को पर्यावरणीय चुनौतियों के प्रति जागरूक करना और प्रदूषण नियंत्रण के उपायों पर चर्चा करना रहा।
इस अवसर पर छात्राओं ने जल, वायु एवं ध्वनि प्रदूषण जैसे गंभीर मुद्दों पर विचार व्यक्त किए। साथ ही पोस्टर व निबंध प्रतियोगिताओं के माध्यम से भी विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता का परिचय दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. मनीषा मिश्रा ने की। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन आज के समय की सबसे बड़ी समस्या है, जिसे रोकने के लिए युवा पीढ़ी को आगे आना होगा। इस अवसर पर डॉ. मनोज कुमार, सोनू, कौशल कुमार, प्रशांत सोलंकी, श्याम जी, अनुज यादव, श्रीमती हेमलता चौहान, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित गुप्ता, डॉ. हिमांशु, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर परवीन, संजीव कुमार (फिजियोथैरेपिस्ट), रोहित (फार्मासिस्ट), साक्षी (एएनएम) एवं रेनू (स्टाफ नर्स) उपस्थित रहे।प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा करते हुए प्रथम स्थान पर वंश गिरी, द्वितीय पर अमन खान तथा तृतीय पर कशिश को चुना गया। चौथे व पांचवें स्थान पर चयनित प्रतिभागियों को भी इनाम प्रदान किए गए। सभी विजेता छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने पुरस्कार व सम्मान पत्र देकर प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण से बचाव के लिए सभी को छोटे-छोटे प्रयास करने चाहिए। पेड़ लगाना, प्लास्टिक का कम उपयोग करना और स्वच्छ ऊर्जा को अपनाना हर नागरिक का दायित्व है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *