रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/कंपिल/फर्रुखाबाद
कंप्यूटर सेंटर की आड़ में छात्रा से दुष्कर्म, ब्लैकमेल और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाले तीनों आरोपियों को आखिरकार पुलिस ने दबोच लिया। शनिवार सुबह हरकरनपुर चौराहे के पास सेंटर संचालक सलमान और उसके भाई शीबू व अनस को गिरफ्तार किया गया। आरोपित शीबू दिव्यांग है।
एसओ कपिल चौधरी ने बताया कि तीनों आरोपियों का सीएचसी कायमगंज में मेडिकल परीक्षण कराकर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब मामले की गहन विवेचना में जुटी है ताकि आरोपियों के खिलाफ ठोस साक्ष्य न्यायालय में पेश किए जा सकें।
बुधवार को क्षेत्र की 19 वर्षीय छात्रा ने क्षेत्राधिकारी को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि इंटर की पढ़ाई के साथ वह कस्बे में कंप्यूटर कोर्स कर रही थी। इसी दौरान सेंटर संचालक सलमान व उसका दिव्यांग भाई शीबू के अलावा अनस ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया और दुष्कर्म किया। आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया और बार-बार दबाव बनाकर शोषण करते रहे। छात्रा के अनुसार, जब उसने कोचिंग जाना बंद कर दिया तो आरोपी कॉलेज तक पहुंच गए और रास्ता रोककर धर्म परिवर्तन कर निकाह करने की धमकी देने लगे। परिजनों को जानकारी देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की चेतावनी दी गई। हाल ही में आरोपियों में से एक का मोबाइल घर पर गिरने से यह घिनौना कांड उजागर हुआ।
पीड़िता और उसका परिवार सहमे हुए हैं। उनका कहना था कि आरोपियों ने जिस तरह धमकाया, उससे वह लगातार दहशत में हैं। परिवार ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *