रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।

फर्रुखाबाद।

फर्रूखाबाद विकास मंच की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। कटरी धर्मपुर में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में बीमार व्यक्तियों एवं घायल व्यक्तियों एवं अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भईयन मिश्रा के द्वारा लगाया गया। जिसमे क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने विभिन्न बीमारियों की दवाइयां ली। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर नावेद अंसारी, डॉक्टर विमलेश कुमार, डॉ पंकज राठौर और फार्मासिस्ट ब्रह्मानंद आदि ने ग्रामीणों का चेकअप किया और संबंधित बीमारियों की दवाइयां का वितरण भी किया। कई लोगों की ड्रेसिंग इत्यादि भी की गई। स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने से क्षेत्र के लोगों को बहुत खुशी हुई और सभी लोगों ने इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि ऐसी मुसीबत के समय में लोगों की मदद करना बहुत अच्छा लगता है क्योंकि मुसीबत के समय जो भी बन सके वह मदद हर उस व्यक्ति को करनी चाहिए जो इस लायक है। अब लगातार स्वास्थ्य शिविर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में लगाए जाते रहेंगे। जिससे सभी लोगों को राहत मिल सके। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में प्रमुख लोगों में राजेश दीक्षित, सुनील बाजपेई कोटेदार, विनोद राजपूत, वीरपाल सिंह, वीरेंद्र सिंह, अनिल द्विवेदी, श्यामेंद्र दुबे, नीरज, गिरद सिंह, सुनील मिश्रा, हिमांशु गुप्ता, राजीव वर्मा, डॉ राधेश्याम राजपूत, राकेश राजपूत, बादशाह सिंह पूर्व प्रधान, धर्मवीर राजपूत, शाहिद तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *