रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/कंपिल/फर्रुखाबाद
6 दिन पहले क्षेत्र के गांव कुंवरपुर खास में 22 वर्षीय नवविवाहिता मोहिनी शुक्ला की मौत के मामले में मृतका के पिता राजेश मिश्रा ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति अंकुर शुक्ला पर बाइक और एक लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर बेटी की हत्या कर शव फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। रविवार सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी अंकुर शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी कपिल चौधरी ने बताया आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।