रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल के ओम शांति आश्रम के पास रविवार को एक मासूम बच्ची रोती-बिलखती मिली। बच्ची अपने परिजनों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रही थी। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना थाना कम्पिल पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई और बच्ची को संरक्षण में लेकर पूछताछ शुरू की। प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में तलाश अभियान चलाया। लगातार प्रयासों के बाद लगभग 2 घंटे के भीतर बच्ची के परिजनों की पहचान कर ली गई।
सत्यापन और आवश्यक दस्तावेजों की जांच के बाद बच्ची को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस की इस संवेदनशील कार्यवाही को स्थानीय लोगों ने सराहा और टीम की कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा की।
लोगों ने कहा कि पुलिस ने जिस तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता का परिचय दिया है, वह वाकई प्रशंसनीय है। बच्ची के परिजनों ने भी पुलिस टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।