रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/कंपिल/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव दूंदेमई निवासी मायाराम शाक्य शुक्रवार दोपहर कंपिल स्थित ग्यारह मंजिल मंदिर के निकट बैठे थे। इसी दौरान गांव राईपुर चिनहटपुर निवासी उनका दामाद गौरव शाक्य वहां पहुंच गया था। पुरानी रंजिश के चलते उसने तमंचे से फायर झोंक दिया। मायाराम बाल-बाल बच गए। भागते समय अटैना मार्ग पर उसे अपने ससुर रक्षपाल मिल गए। जहां दामाद ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया था। उनका इलाज सैफई में चल रहा है। शनिवार को चचिया ससुर मायाराम की तहरीर पर पुलिस ने दामाद गौरव शाक्य निवासी राईपुर चिनहटपुर के खिलाफ हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज किया। रविवार सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर उसे तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी कपिल चौधरी ने बताया कि आरोपित को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।