राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। पुरानी पुलिस लाइन रोड स्थित काशीराम कालोनी में बाइकों से पहुंचे दबंगों ने एक महिला से छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने आए कालोनी के लोगों से भी झगड़ा और मारपीट का माहौल पैदा हो गया। जानकारी पर कालोनी के अन्य लोगों की भीड़ जैसे ही मौके पर पहुंची तो दबंग मौका पाकर भाग निकलने में सफल हो गए। इस दौरान एक बाइक सवार अपनी बाइक को मौके पर ही छोड़कर भाग निकला।
बताते चलें कि, सदर कोतवाली क्षेत्र के एसबीएस इंटर कॉलेज के पीछे काशीराम कालोनी स्थित है। बीती रात यहां एक मकान में रहने वाली एक महिला से कुछ लोगों ने छेड़छाड़ का प्रयास किया। शोरगुल पर यहां रहने वाले मो. सैयद नामक युवक ने जब मौके पर पहुंचकर दबंगों का विरोध किया तो दबंग मारपीट और अभद्रता पर आमादा हो गए। मामले की जानकारी पर कालोनी में रहने वाले लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। भीड़ को आता देख दबंग हमलावर मौके से भाग निकले, इस बीच एक बाइक भी मौके पर छूट गई। मामले की जानकारी पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच पड़ताल शुरू करते हुए मिली बाइक को कोतवाली ले गए। कालोनी के सैयद ने बताया कि कालोनी में अक्सर अराजक तत्व इकठ्ठा होते हैं और नशीली दवाओं का सेवन भी किया जाता है। यहां रहने वाली महिलाओं से अभद्रता आम बात हो गई है। बीती रात भी यहां दो बाइकों और एक स्कूटी से कुछ लोगों ने अभद्रता और हंगामा करते हुए मारपीट भी की।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *