रिपोर्टर:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: कानपुर के रावतपुर के सैय्यद नगर मोहल्ले में आई लव यू मोहम्मद लिखे बैनर को लगाने पर पुलिस प्रशासन ने जो 25 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किये है। मुकदमा को वापस लेने की मांग को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने महामहिम राष्ट्रपति एवं राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीम डॉ अमृता शर्मा को सौंपकर कार्यवाही करने की मांग की।यहां बताते चलें जूलुसे मौहम्मदी के दोरान बारावफात के दिन कानपुर के रावतपुर के सैय्यद नगर मोहल्ले में मुस्लिम समाज के व्यक्त्ति द्वारा I आई लव यू मोहम्मद लिखे वेनर लगाने पर 25 व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किए गए।जिससे पूरे देश के मुस्लिम समाज में काफी रोष व्याप्त है तथा कानपुर पुलिस एवं उत्तर प्रदेश प्रशासन के उक्त कृत्य से मुस्लिम समाज की भावनायें काफी अहात हुई है क्योकि मुस्लिम समाज के सभी लोगो ने मौहम्मद साहब का दर्जा सर्वोपरि है। मुस्लिम समाज ने कहा है उत्तर प्रदेश सरकार को जल्द ही मुकदमे वापस कर समाज के हित में कार्य करें। इस मौके पर साबिर हुसैन, अनवर अली,मुस्तफा प्रधान,उस्मान अली,कौसर अली,मतलूब प्रधान, आसिफ खान,अकरम अली, मोहसिम अली,नदीम अली,जुबैर अली,यूसुफ अली,फईम चौधरी, अज़ीम अहमद,अली हसन आदि थे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *