रिपोर्ट
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। ठठिया थाना क्षेत्र में कोर्ट के आदेश की खुलेआम अवहेलना का मामला सामने आया है। ठठिया कस्बा निवासी बलराम पुत्र रामेश्वर ने आरोप लगाया कि गाटा संख्या 587 पर चदौली निवासी अशोक कुमार पुत्र मिडई लाल ने पूर्व में थाना मे तैनात पुलिस से मिलकर जबरन कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू करा लिया था और रात मे मकान में लिंटर डाल लिया था। उस समय भी उस जमीन पर कोर्ट का स्टे था। उस समय भी मेरी नही सुनी गई थी। पीड़ित ने बताया कि उसने जमीन पर कब्जे को लेकर कन्नौज सिविल कोर्ट में मुकदमा दायर किया था। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान फिर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश जारी किया था। इसके बावजूद विपक्षी ने 20 सितम्बर को विवादित जमीन पर दोबारा फर्स का निर्माण शुरू कर दिया। बलराम ने थाना प्रभारी ठठिया को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए चल रहा निर्माण कार्य रुकवा दिया। ठठिया थाना प्रभारी जय प्रकाश शर्मा ने कहा कि कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *