रिपोर्ट
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में दशहरा, महाष्टमी, महानवमी, विजयदशमी व आगामी पर्वों की तैयारियों को लेकर जिला शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी आयोजन परंपरागत ढंग से शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराए जाएं। किसी भी तरह का गैर परंपरागत आयोजन नहीं होगा। सड़कों और विवादित स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित करने पर रोक रहेगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी आयोजन स्थलों पर पुरुष व महिला वॉलिंटियर्स की तैनाती हो।
डीएम ने पंडालों में सीसीटीवी कैमरे व फायर सेफ्टी उपकरण अनिवार्य रूप से लगाने, नगर पालिका व नगर पंचायतों को प्रकाश व पेयजल आपूर्ति दुरुस्त रखने, तथा साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को जिम्मेदारी दी गई कि राम बारात व जुलूस के मार्गों का पहले से निरीक्षण कर लटकते तार दुरुस्त किए जाएं। उन्होंने कहा कि विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली का इस्तेमाल सिर्फ मूर्तियों के लिए हो, सवारी ढोने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। मूर्तियों का विसर्जन केवल निर्धारित स्थल पर ही किया जाए। आयोजन स्थलों पर ‘प्लास्टिक मुक्त आयोजन’ का बोर्ड लगाना अनिवार्य होगा। डीएम ने आयोजकों व डीजे ऑपरेटरों को चेतावनी दी कि अश्लील, आपत्तिजनक व धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले गीत न बजाए जाएं, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर भी कार्रवाई होगी। आगामी पर्वों में पटाखा बिक्री के लिए दुकानों को केवल अनुमति प्राप्त विक्रेताओं को ही खुली जगह पर लगाने की अनुमति होगी। बिना परमिशन दुकान लगाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, एडीएम आशीष कुमार सिंह, एएसपी अजय कुमार, सभी एसडीएम-सीओ और थाना प्रभारी सहित संबंधित अधिकारी एवं पीस कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।