‎रिपोर्ट मुजीब खान

‎शाहजहांपुर : फैक्ट्री स्टेट श्रीरामलीला मंचन का शुभारंभ मेला महासचिव ऋषि बाबू एवं सचिव राम मोहन एवं मंचन सचिव ने भगवान शिव माता पार्वती गणेश जी के स्वरूप की आरती उतार कर व मेला महासचिव ने नारियल फोड़ कर किया । आज के भक्तिमय वातावरण के बीच अनेक धार्मिक प्रसंगों का प्रभावी मंचन किया गया। कलाकारों ने भारद्वाज–याज्ञवल्क्य संवाद के माध्यम से रामकथा का महत्व दर्शाया। इसके बाद सती द्वारा श्रीराम परीक्षा का दृश्य प्रस्तुत हुआ, जिसमें भगवान श्रीराम की मर्यादा और सत्य स्वरूप का प्रतिपादन किया गया।

‎मंचन का अगला प्रसंग दक्ष यज्ञ विध्वंस रहा, जिसमें भगवान शिव का अपमान होने पर वीरभद्र द्वारा यज्ञ का विध्वंस कर दिया गया। तत्पश्चात कामदेव नाश का रोमांचकारी दृश्य हुआ, जिसमें भगवान शिव के क्रोध से कामदेव भस्म हो गए। आगे पार्वती तप के प्रसंग ने भक्ति और दृढ़ संकल्प का संदेश दिया। वहीं सप्तऋषियों द्वारा सती परीक्षा की प्रस्तुति ने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया। अंतिम दृश्य शिव विवाह का रहा, जिसकी भव्य झांकी और धार्मिक गायन ने पूरे परिसर को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। दर्शकों ने जयघोष और तालियों से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर मेला महासचिव ऋषि बाबू , मेला सचिव राम मोहन अग्निहोत्री , मंचन समिति के अध्यक्ष हरिशंकर, सचिव देवेश दिक्षित , संयुक्त सचिव अमित अवस्थी , निदेशक अंकित सक्सेना , सह निर्देशक सुहेल मोहम्मद , प्रभारी महेंद्र दीक्षित , मंचन मीडिया प्रभारी रोहित बीएसए आदि लोग उपस्थित रहे ।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *