.

रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहाँपुर : मोहल्ला अली जई में जेड एच खान गर्ल्स इंटर कालेज के पास बीती रात जश्न ए ईद मीलादुन्नबी जलसे का आयोजन किया गया। जलसे की शुरुआत कुरआन की तिलावत से हुई। मुख्य अतिथि शहर पेश इमाम मौलाना हुज़ूर अहमद मंज़री ने अपने संबोधन में कहा कि ये ईद मीलादुन्नबी का मुबारक महीना चल रहा है। इस माह में 12 रबी उन्नूर शरीफ़ को हम सबके प्यारे आका रसूले अरबी नबी आखिरुज्ज़मा की आमद हुई। हम सबको अपने नबी की इताअत और पैरवी करना चाहिए। इसी में हम सबकी कामयाबी है। उन्होंने लोगों से कहा कि नमाज़ नबी करीम की आंखों की ठंडक है। इसलिए नमाज़ की सभी को पाबंदी करना जरूरी है। इस दौरान मौलवी सुहैल बरकाती, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद शादान, मोहम्मद असलम, मोहम्मद आकिल ने नात व मनक़बत पेश की। मीलाद ख्वां हाफिज अयूब हसन क़दीरी ने अपने साथियों के साथ ज़िक्रे रसूल अकरम किया और नातिया कलाम पेश किया। अंत में मौलाना हुज़ूर अहमद मंज़री ने मुल्क और कौम की खुशहाली और सलामती के लिए दुआ की। इस अवसर पर पूर्व पालिका सदस्य असलम अंसारी, अंसार अहमद, एजाज़ अहमद, राशिद हुसैन राही, आसिम अली खां, मोहम्मद आफाक, मोहम्मद नफीस, मोहम्मद फुरकान, मोहम्मद वसी, मोहम्मद सुब्हान, मोहम्मद इमरान, रईस अहमद, सरफराज, अफवान यार खां, मोहम्मद कामिल, मोहम्मद आलम, मोहम्मद इरफान, आफताब आलम बब्बन समेत तमाम लोग मौजूद रहे। संयोजक आफताब आलम बब्बन व मोहम्मद आलम पप्पू ने शहर पेश इमाम समेत सभी अतिथियों का गुलपोशी कर व स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *