रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहांपुर : हज़रत अहमद तूर खां रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स खलील गर्बी स्थित बड़ी मस्जिद परिसर में अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया। इस दौरान जायरीन ने मजार शरीफ पर गुलपोशी व चादरपोशी की। महफ़िल का आगाज पवित्र कुरआन की तिलावत से हुआ। हाज़रीन को संबोधित करते हुए मस्जिद के इमाम हाफ़िज़ मोहम्मद जाहिद ने हज़रत अहमद तूर खां केजीवन पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि हज़रत अहमद तूर खां ने अपनी हयात को अल्लाह और रसूल के हुक्म के मुताबिक ज़िंदगी को गुज़ारा। उन्होंने लोगों से औलिया ए किराम के नक्शे कदम पर चलते हुए कामयाब ज़िन्दगी गुजारने की ताकीद की। शाहनवाज क़ादरी ने नात व मनकबत पेश की। कुरआन ए पाक की आयतें पढ़कर साहिब ए उर्स हज़रत अहमद तूर खां को इसाले सवाब किया गया। अंत में हाफ़िज़ मोहम्मद जाहिद ने कौम व मिल्लत की तरक्की व खुशहाली के लिए दुआ की। सलातो सलाम के बाद उपस्थित लोगों में तबर्रुक बांटा गया। इस मौके पर अनीस खां, पप्पू भाई, राशिद हुसैन राही, डा. इरशाद हुसैन, अफवांन यार खां, शकील भाई,‌ दिलशाद हुसैन, अनस हुसैन, हैदर, नेहाल समेत तमाम लोग मौजूद रहे। उर्स संयोजक इरशाद हुसैन व अफवांन यार खां ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *