रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर पालिका परिषद ने आगामी त्योहारों को देखते हुए आदेश जारी किया है। अधिशासी अधिकारी के निर्देशानुसार 22 सितंबर से 7 अक्तूबर तक कस्बे में सभी स्लॉटर हाउस, मीट व मछली की दुकानें तथा चिकन-मीट रेस्टोरेंट पूरी तरह बंद रहेंगे।
नगर पालिका की ओर से बताया गया कि अग्रसेन जयंती, नव दुर्गा पूजा, गांधी जयंती, विजयदशमी और बाल्मीकि जयंती जैसे पर्वों पर धार्मिक व सामाजिक परंपराओं के सम्मान में यह निर्णय लिया गया है। आदेश के उल्लंघन पर दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
निर्देश के दायरे में नोनियमगंज, पुलगलीव, रेलवे रोड समेत नगर के सभी इलाके शामिल हैं। पालिका प्रशासन ने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि नियम तोड़ने पर पूरी जिम्मेदारी संबंधित दुकानदार की होगी।