रिपोर्ट विरेंद्र तोमर बागपत

बागपत/बड़ौत में प्रदेश में राज्य मंत्री केपी मलिक ने नगर में पदयात्रा कर दुकानदारों और नागरिकों को नए जीएसटी सुधारों के फायदे बताए और नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं।राज्य मंत्री केपी मलिक ने कहा कि जीएसटी दरों में कमी से बाजार मजबूत होंगे, खपत बढ़ेगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने नगर के संजय मूर्ति से होते हुए मुख्य बाजार की हर दुकान पर जाकर दुकानदारों से मुलाकात की और उन्हें फूल भेंट किए।
मंत्री केपी मलिक ने दुकानदारों से आग्रह किया कि वे जीएसटी में हुई बचत और लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाएं। इस मौके पर दुकानों पर जीएसटी बचत उत्सव के स्टीकर भी लगाए गए।
केपी मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्र और दीपावली से पहले देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने बताया कि त्योहारों के समय में लोग अधिक उत्साह के साथ खरीदारी करेंगे, और जीएसटी सुधारों से देशवासियों के जीवन को सरल बनाने में मदद मिलेगी।
पदयात्रा के दौरान भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मंत्री का साथ दिया। स्थानीय व्यापारियों ने केपी मलिक का स्वागत फूलों की वर्षा से किया। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय समेत सभी वर्ग के लोग उपस्थित रहे। इस दौरान जिला कार्यक्रम संयोजक एवं जिला महामंत्री सरिता चौधरी, जिला उपाध्यक्ष राकेश जैन, मंडल प्रभारी डॉ. नीरज कौशिक, जिला मंत्री सचिन जैन, नगर अध्यक्ष चिराग जैन, गौरव तोमर, जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, गौरव शर्मा, रविन्द्र आर्य, प्रमोद खौखर, सभासद रमेश शर्मा, प्रमोद शर्मा, रोबिन कश्यप, पोविन्दर तोमर, मुकेश जैन, सभासद राकेश जैन, मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर, डॉ. मनीष कुशवाहा, सत्यबीर सिंह बड़का, राजगोपाल कश्यप, ओमबीर धामा, मिनाक्षी सिसौदिया, सोहनवीर प्रधान, सचिन शर्मा, अभिषेक शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे