रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत बिनौली सीएचसी पर महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज “सशक्त नारी सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत बिनौली सीएचसी पर एक विशाल मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ माननीय विधायक डॉ. अजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा तीर्थ लाल एवं नोडल अधिकारी डॉ. यशवीर सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों का निशुल्क उपचार किया गया। मेगा कैमप में शामिल विशेषज्ञ चिकित्सक थे डॉ. अमित कटवाल आई सर्जन डॉ. प्रीति नाक कान गला चिकित्सा अधिकारी
डॉ. नीतू शर्मा महिला चिकित्सा अधिकारी
डॉ. चक्रेश गोयल पैथोलॉआयुष्डॉ. तेजस्वी पुंडीर आयुष चिकित्सा अधिकारी
डॉ. गुफरान आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. अपूर्वा राठौर दंत चिकित्सक
डॉ. यतेश नश रोग विशेषज्ञ
शिविर में कुल 532 मरीजों का उपचार किया गया। इनमें नेत्र रोग के 56, दंत रोग के 78, हड्डी रोग के 72, त्वचा रोग के 45, कान–नाक–गला रोग के 147, महिला रोग व अन्य सामान्य रोगियों के 84 मामले शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान विधायक जी ने तीन टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की। साथ ही आयुष्मान मित्र गौरव ने बुजुर्ग सुबाष जी का आयुष्मान कार्ड तुरंत बनाकर विधायक को सौंपा, जिससे विधायक अत्यंत प्रभावित हुए।
इस अवसर पर जब विधायक ने अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली, तो सीएचसी बिनौली चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित गुप्ता ने बताया कि वर्तमान समय में सीएचसी पर तीन प्रसवोत्तर जच्चा–बच्चा और एक MLC मरीज भर्ती हैं, जिनका उपचार इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर द्वारा किया जा रहा है।
विधायक जी ने अस्पताल के डॉक्टरों के कार्य, साफ-सफाई और व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए नोडल अधिकारी डॉ. यशवीर सिंह और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित गुप्ता की प्रशंसा की। सीएमओ ने “सशक्त नारी – स्वस्थ परिवार” अभियान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर सहयोगी स्टाफ भी मौजूद रहा, जिनमें डॉ. आकाश चौधरी, डॉ. तेजस्वी पुंडीर, डॉ. गुफरान, डॉ. यतेश, संजीव तोमर, संजय फार्मासिस्ट, सोमेश , कुलदीप , प्रवीण DOTS से वीरेन्द्र राणा, आशीष मलिक एवं महेंद्र शामिल थे।
कार्यक्रम का औपचारिक स्वागत श्रीमती प्रीति ने तिलक वंदन के साथ किया, जबकि सीएमओ , डॉ. यशवीर एवं डॉ. अमित गुप्ता ने विधायक जी को पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। इस शिविर ने न केवल महिलाओं और बुजुर्गों की स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ किया, बल्कि सशक्त नारी एवं स्वस्थ परिवार के संदेश को भी प्रभावी रूप से जन-जन तक पहुंचाया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *