रिपोर्ट
मुजीब खान

शाहजहांपुर / समाजवादी के वरिष्ठ नेता आज़म खान आज 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा किए गए करीब 100 गाड़ियों का काफिला लेकर पहुंचे उनके दोनों बेटे और सांसद रूचिवीरा ने बाहर निकलते ही उनका स्वागत किया
आजम खान सफेद रंग की गाड़ी में जेल से बाहर निकले उनके बाहर निकलते ही मीडिया कर्मियों ने घेर लिया और सवाल पूछने लगे हालांकि उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया और मुस्कुराते हुए चले गए आजम खान सीतापुर से सीधे अपने गांव रामपुर जाएंगे। बसपा में जाने के सवाल पर उन्होंने मुस्कराकर जवाब दिया कि जेल में उनके पास न तो मोबाइल था और न ही किसी से बात हुई अब जो यह बात फैला रहा है वही अच्छे से जनता होगा ।
आपको बताते चले कि पिछले 23 महीनों से सपा के वरिष्ठ नेता सीतापुर जेल में बंद थे दो दिन पूर्व कोर्ट द्वारा उनकी रिहाई के आदेश जारी किए गए जिसमें कल परवाना जेल पहुंचने में देर हो जाने पर आज सुबह 7 बजे रिहाई होना तय हुआ लेकिन सुबह जब कागजों की जांच की गई तो अदालत द्वारा लगाए गए 5 हजार और 3 हजार कुल 8 हजार रुपए कोर्ट में जमा न होने पर उनकी रिहाई रोक दी गई जिस आर तत्काल कोर्ट खुलते ही जुर्माने की रकम अदा की गई जेल में कोर्ट द्वारा फैक्स भेज कर जुर्माने की अदायगी दिखाई गई तब जाकर करीब 1 बजे आज़म खान को जेल से रिहा किया गया जेल के अंदर से आजम खान सफेद रंग की गाड़ी में काला चश्मा लगाए हुए बाहर निकले बाहर निकलते ही उनके बेटे और सांसद रूचिवीरा द्वारा उनका स्वागत किया गया इस दौरान हजारों की संख्या में मौजूद समर्थक और मीडिया कर्मियों के जमावड़े के बीच आज़म खान का करीब 100 गाड़ियों का काफ़िला रामपुर के लिए रवाना हुआ इस बीच आज़म खान ने मीडिया से मामूली बात करते हुए बसपा। में जाने की अटकलों पर विराम लगा दिया ।
सीतापुर पुलिस ने काटा 73 गाड़ियों का चालान
आज़म खान की रिहाई को लेकर पुलिस प्रशासन काफी अलर्ट रहा क्योंकि पुलिस को उम्मीद थी आजम खान की रिहाई के दौरान भारी भीड़ का सामना करना पड़ेगा हुआ भी यही लेकिन इस दौरान पुलिस ने मौके का फायदा उठाते हुए काफिले में मौजूद करीब 73 गाड़ियों का नो पार्किंग जोन में चालान काट कर राजस्व एकत्र किया ।
रास्ते में स्वागत को रोकने को एलर्ट रही पुलिस
सीतापुर से रिहाई होने के बाद शाहजहांपुर बरेली और रामपुर में जगह जगह लोग स्वागत के लिए एकत्र हुए थे लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते आज़म खान के स्वागत करने आए पार्टी के लोगों को स्वागत करने का मौका नहीं मिल पाया पुलिस द्वारा जहां नगर में जाने के रास्तों को बैरिकेटिंग करके बंद किया गया वही काफिले में शामिल वाहनों की चेकिंग भी की गई और वाहनों को रस्ते में रुकने भी नहीं दिया ।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *