रिपोर्टर: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
सुल्तानपुर पट्टी /उधमसिंह नगर: शासन/निदेशक, शहरी विकास निदेशालय देहरादून से प्राप्त निर्देशो के अपुनालन में स्वच्छता ही सेवा अभियान के “17 से 2 अक्टूबर तक” के अन्तर्गत आज प्रातः 8 बजे से एक दिन, एक घण्टा, एक साथ स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय इण्टर कालेज एस०एन०शर्मा सुल्तानपुर पट्टी एंव राजकीय प्राथमीक स्वास्थ्य केन्द्र में विशेष सफाई अभियान चलाते हुए श्रम दान कार्यक्रम किया गया। जिसमें सर्वप्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष्य राजीव कुमार सैनी द्वारा स्वच्छता की शपथ कराई गई। तहोपरान्त इण्टर कालेज में छात्रों, अध्यापकों, नगर पंचायत के अध्यक्ष राजीव कुमार सैनी, श्रीमती गीता चौधरी अधि शासी अधिकारी, नगर पंचायत के मा० सभासदों, नगर पंचायत के कर्मचारी, रा०प्रा० स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्साधि
कारी डॉ. खालिद यूनुस नून व उनके स्टाप, तथा स्वंय सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा आज श्रमदान कार्यक्रम में प्रतिभाग कर श्रम दान किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव कुमार सैनी ,अधिशासी अधिकारी श्रीमती गीता चौधरी , जितेन्द्र कुमार प्राधानाचार्य एन०एन०शर्मा इण्टर कालेज, डॉ. खालिद यूनुस नून, चिकित्साधिकारी, रा०प्रा० चिकित्सालय सुल्तानपुर पट्टी सभासद मंगल खां, शाहिद हुसैन, जाहिद हुसैन, दिनेश कुमार, कालेज के छात्र, अध्यापक, स्वंम सहायता समूह की महिलायें ज्योति, राधा, आशा, पूजा आदि एंव नगर पंचायत सुल्तानपुर के कर्मचारी उपस्थित रहें।