रिपोर्टर: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: नगर पालिका परिषद बाजपुर के लोकप्रिय अध्यक्ष गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने नगर के वार्ड नं.11 पहाड़ी कॉलोनी में दो टा ईल्स रोडों व वार्ड नं.12 में एक छठ पूजा घाट का शिलान्यास विधिवत पूजा अर्चना उपरान्त नारियल फोड़कर किया। इस दौरान चेयरमैन गित्ते ने कहा कि बाजपुर में विकास गंगा अनवरत बहती रहेगी। बाजपुर नगर का कोई भी वार्ड विकास से अछूता नहीं रहेगा। जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इस दौरान वार्डवासियों ने चेयरमैन गित्ते का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर सभासद जगतजीत सिंह ,राजदीप तिवारी, सत्येन्द्र कालिया, हरप्रीत सिंह, हैप्पी,महेन्द्र,परशुराम सिंह,बंटी, राकेश,नन्दलाल यादव ,छोटेलाल, खलील अहमद,आसिफ खान, आमिर खान आदि थे।