रिपोर्टर: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: 25 सितम्बर- एकात्म मानववाद और अंत्योदय की अमर ज्योति प्रज्जवलित करने वाले प्रखर राष्ट्रवादी, अद्वितीय संगठनकर्ता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भाजपाईयों ने नैनीताल रोड स्थित दीनदयाल पार्क में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपनी श्रृध्दांजलि दी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय और एकात्म मानववाद के विचार पूरी मानवता के लिए सदियों तक प्रेरणा रहेंगे। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री बिट्टू चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष टिंकू यादव, रिंकू शर्मा, संदीप गुप्ता, विशाल चौहान, बिट्टू सिंह डब, सचिन सिंह तनिकेत पासी आदि थे।