रिपोर्ट विरेंद्र तोमर बागपत

बागपत/ बडौत/बिनौली सिरसली गांव में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ प्रवीण तोमर के आवास पर भूपेंद्र सिंह की स्मृति में दीप प्रज्वलित और फीता काटकर पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने किया। एसपी सूरज कुमार राय ने इस अवसर पर कहा कि दीन-दुखियों की सेवा करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर ग्रामीणों के लिए महत्वपूर्ण हैं और उनकी स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच सुनिश्चित करते हैं। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय प्रकाश ने आसपास के गांवों से आए 175 रोगियों की नेत्र जांच की और उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की। इसके अलावा, 13 रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व पंडित भगत सिंह आर्य ने वैदिक मंत्रों के साथ यज्ञ संपन्न कराया। इस अवसर पर सतबीर प्रधान, कालूराम, रणवीर, हरेंद्र तोमर, मित्रपाल वाल्मीकि, धर्मपाल फौजी, अश्वनी प्रधान, ओमवीर, मास्टर जितेंद्र सहित कई ग्रामीण और सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि ऐसे शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्र स्वास्थ्य और जागरूकता बढ़ाने के लिए नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *