रिपोर्ट विरेंद्र तोमर बागपत

बागपत/ बागपत में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विकास भवन बागपत में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित सेवा पर्व प्रदर्शनी शनिवार को जनपदवासियों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। विधायक योगेश धामा ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी आमजन को योजनाओं से जोड़ने का सशक्त माध्यम है। विधायक ने मौके पर ही “समर्थ उत्तर प्रदेश – विकसित उत्तर प्रदेश @2047” अभियान के तहत क्यूआर कोड स्कैन कर अपने सुझाव दर्ज किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित किया जाए। इस दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार लगातार ठोस प्रयास कर रही है। उन्होंने युवाओं, किसानों, महिलाओं और विद्यार्थियों से अपील की कि वे प्रदर्शनी में आकर योजनाओं की जानकारी लें और अपने बहुमूल्य सुझाव साझा करें। योजनाओं की झलक से सजी प्रदर्शनी प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि, महिला सशक्तीकरण, स्टार्टअप एवं स्वरोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र से जुड़ी तमाम योजनाओं की जानकारी आकर्षक पोस्टरों और प्रदर्शनी सामग्री के जरिए दी जा रही है। प्रदर्शनी में स्थापित सेल्फी प्वाइंट ने युवाओं को विशेष रूप से आकर्षित किया। बड़ी संख्या में लोग यहां तस्वीरें लेकर जागरूकता संदेश सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं।
प्रतियोगिताओं और पत्रिका से बढ़ रही रुचि जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी ने बताया कि प्रदर्शनी में विद्यार्थियों, किसानों और महिलाओं को योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने के साथ-साथ विकसित उत्तर प्रदेश विजन डॉक्यूमेंट के लिए सुझाव भी आमंत्रित किए जा रहे हैं। प्रदर्शनी को और रोचक बनाने के लिए क्विज प्रतियोगिताएं एवं संवादात्मक गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। साथ ही प्रतिदिन सैकड़ों आगंतुकों को सूचना विभाग की “संदेश” पत्रिका वितरित की जा रही है।
अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक राहुल वर्मा, यूपी स्टेट यूथ अवॉर्डी अमन कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे। गौरतलब है कि यह विशेष प्रदर्शनी 17 सितंबर से प्रारंभ होकर आगामी 2 अक्तूबर तक चलेगी। यहां आने वाले प्रत्येक आगंतुक को राज्य सरकार की योजनाओं की झलक के साथ विकसित उत्तर प्रदेश अभियान से जुड़ने का अवसर

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *