रिपोर्ट विरेंद्र तोमर बागपत

बागपत/ बागपत। मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत चाइल्ड पोर्नोग्राफी जैसे जघन्य अपराधों की रोकथाम के लिए बागपत साइबर क्राइम पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संचालित टिपलाइन तथा भारत सरकार के नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल से प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर बच्चों के अश्लील वीडियो अपलोड करने वाले दो आरोपितों को दबोच लिया।
मेरठ परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) कलानिधि नैथानी ने बताया कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी समाज और भविष्य दोनों के लिए गंभीर खतरा है। इसकी रोकथाम हेतु भारत सरकार ने कई प्लेटफॉर्म
www.cybercrime.gov.in (नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल) 1930 (साइबर फ्रॉड एवं आपत्तिजनक सामग्री की शिकायत हेतु हेल्पलाइन)
1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर)
इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की ओर से भी टिपलाइन के माध्यम से शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं।
उन्होंने बताया कि बागपत साइबर क्राइम पुलिस को टिपलाइन से प्राप्त सूचना पर तत्काल एक्शन लेने के निर्देश दिए गए। टीम ने गहन तकनीकी जांच और निगरानी के बाद दोनों आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में आरोपितों द्वारा बच्चों के अश्लील वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने की पुष्टि हुई है। डीआईजी नैथानी ने कहा कि इस प्रकार के अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। आरोपितों के खिलाफ आईटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने आमजन से अपील की कि यदि इस तरह की कोई भी आपत्तिजनक सामग्री या संदिग्ध गतिविधि कहीं दिखाई दे, तो तुरंत साइबर पोर्टल या हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करें। पुलिस हर शिकायत पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *