रिपोर्ट विरेंद्र तोमर बागपत

बागपत/ बागपत में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सर्वोपरि मानते हुए जनपद बागपत पुलिस ने मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के अंतर्गत बड़ी पहल की है। जिले के सभी थानों पर विगत दस वर्षों में जेल से रिहा हुए दुष्कर्म और छेड़छाड़ जैसे महिला सम्बन्धी अपराधों में शामिल कुल 1199 अभियुक्तों को मिशन शक्ति टीमों द्वारा थानों पर बुलाया गया।
पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में इन सभी आरोपियों को न केवल अपराध से दूर रहने की शपथ दिलाई गई बल्कि उनसे महिलाओं के प्रति सम्मानजनक व्यवहार बनाए रखने का भी संकल्प कराया गया। मिशन शक्ति टीमों ने इस अवसर पर महिला सुरक्षा संबंधी कानूनों, हेल्पलाइन नंबरों और शासन की योजनाओं की जानकारी भी साझा की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक बागपत ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि समाज में भय और अपराध का माहौल समाप्त करने के लिए यह कदम बेहद अहम है। यदि कोई भी आरोपी भविष्य में पुनः अपराध करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बागपत पुलिस की इस अनूठी पहल को लोगों ने सराहा है। पुलिस की मानें तो ऐसे अभियानों से अपराधियों में सुधार की भावना पैदा होगी और समाज में महिला सुरक्षा को लेकर सकारात्मक संदेश जाएगा।