रिपोर्ट आदिल अमान



कायमगंज/फर्रुखाबाद
रविवार को नगर के एक गेस्ट हाउस में सांसद मुकेश राजपूत, जीएसटी अधिकारी हिम्मत सिंह, डिप्टी कमिश्नर और असिस्टेंट कमिश्नर के साथ व्यापारियों की गोष्ठी आयोजित हुई।
व्यापारियों ने कहा कि कच्ची तंबाकू की खरीद पर 5 प्रतिशत जीएसटी है, लेकिन बिक्री पर 18 या 40 प्रतिशत दर लागू कर दी गई है। इससे यहां का लघु उद्योग प्रभावित हो रहा है और गरीब मजदूरों का रोजगार छिन रहा है। उन्होंने तंबाकू व्यापार पर कर दरों को युक्तिसंगत बनाने की मांग की। बैठक में व्यापारियों ने यह भी कहा कि पुरानी पीतल पर 18 प्रतिशत और पीतल के बर्तनों पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाया गया है, जिससे उपभोक्ता को कोई लाभ नहीं हो रहा है। उन्होंने दरों को समान करने की बात कही। साथ ही आरोप लगाया कि 2017 से 2021-22 तक के नोटिस व्यापारियों को भेजकर वसूली की जा रही है, और शिकायत करने वालों पर कार्रवाई होती है। मंडी समिति का सचल दल भी किसानों से लाई गई तंबाकू पर 10 गुना टैक्स लगाकर वसूली करता है, जिसकी जांच कराने की मांग की गई। सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि व्यापारी अपनी शिकायत लिखकर दें, वे एसडीएम और संबंधित अधिकारियों से जांच कराकर कार्रवाई कराएंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि व्यापारियों की समस्याएं जीएसटी काउंसिल तक पहुंचाई जाएंगी।बैठक में नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मिथलेश अग्रवाल, पालिका अध्यक्ष डॉ. शरद गंगवार, अरुण दुबे, देवेंद्र कुमार दुबे, महेंद्र कुमार राजपूत, संजय गुप्ता, अखिलेश शर्मा, अरुण सक्सेना, संजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अंकित अग्रवाल, जय किशन गुप्ता, महेंद्र राजपूत, रसिक अग्रवाल, विनोद गंगवार, संजीव गुप्ता, राजीव गुप्ता, मनोज गंगवार आदि व्यापारी मौजूद रहे।