रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।

फर्रुखाबाद।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने पुलिस लाइन से 109 सिपाही और दीवानो की विभिन्न थानों में तैनाती कर दी। मालूम हो यह कर्मचारी बाहर जिलों से तबादले पर आये है। मुख्य आरक्षी राजनारायण को कोतवाली फरुखाबाद में माल खाना हेड मुहर्रिर पद पर तैनात की गई जबकि मुख्य आरक्षी योगेश कुमार को पैरोकार व मुख्य आरक्षी चन्द्रशेखर को क्राइम का हेड मुहर्रिर बनाया गया। मुख्य आरक्षी अनिल कुमार व सुशील कुमार को कोतवाली फरुखाबाद भेजा गया है।जबकि मुख्य आरक्षी सरताज अहमद की मऊदरवाजा थाना में तैनात किया गया है। मुख्य आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार, अनूप कुमार, एवं शम्भू दयाल की कादरी गेट थाना में तैनाती की गई है। महिला मुख्य आरक्षी प्रियंका भारती, महिला मुख्य आरक्षी अनीशा देवी, मुख्य आरक्षी सगीर अहमद,व विश्राम सिंह को फतेहगढ़ कोतवाली भेजा गया। मुख्य आरक्षी एलन सिंह को कोतवाली फतेहगढ़ का पैरोकार नियुक्त किया गया है। इसके अलावा अन्य आरक्षियोंं की तैनाती की गई है।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *