रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव इजौर शीला देवी के पति रामवीर 8 सितंबर को अपने साझेदार कृष्ण मुरारी के साथ खाद लेकर लौट रहे थे। इसी दौरान वह बरझाला में मेडिकल स्टोर से दवा लेने रुके। तभी महिला के पति रामवीर को फर्रुखाबाद की ओर से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल संख्या UP-74 एएच 3396 के अज्ञात चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल से लोहिया और उसके बाद सैफई रेफर कर दिया। 12 सितंबर को इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक रामवीर की पत्नी शीला देवी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।