रिपोर्ट आदिल अमान



कायमगंज/फर्रुखाबाद
श्री दुर्गा समिति लोकमन के तत्वावधान में आयोजित श्री मां दुर्गा महोत्सव के सातवें दिन कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा देवी का पूजन विधि एवं हवन यज्ञ विधि के द्वारा शुरुआत हुई। वृंदावन से पधारे कथावाचकp पंडित श्री नीरज मिश्रा जी द्वारा बालाजी के दीवाने परिवार के सदस्यों एवं कमेटी के सदस्यों को विधवत तरीके से पूजन कर प्रारंभ की गई । तत्पश्चात श्री मिश्रा जी ने विधवत lतरीके से हवन यज्ञ कराकर हवन क्रिया को संपन्न कराया। उसके पश्चात आरती करके एवं प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ। सायं काल में कथावाचक पंडित श्री नीरज मिश्रा जी ने भक्तों को कथा का रसपान कराया एवं श्री मां दुर्गा की पूजा विधि को बताया। सायं काल में आरती एवं प्रसाद वितरण होकर कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री दुर्गा समिति कमेटी के सभी पदाधिकारियों में शिखर गुप्ता, अवधेश गुप्ता डेविड, रितिक गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, गोपाल अरोड़ा, रचित गुप्ता, राजीव गुप्ता, मेहुल, धीरज, सनी, आर्यन, रवि, सिंपल, दिलीप, अनुभव एवं बालाजी के दीवाने परिवार से पियूष अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, राजीव गुप्ता, पूनम गुप्ता, राहुल अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, अनार सिंह एवं दिलीप गुप्ता जी, सुधीर गुप्ता जी, रवि गुप्ता, संजीव गुप्ता, राहुल गुप्ता, राहुल एवं श्री दुर्गा समिति लोकमन के सभी सदस्य एवं अन्य सैकड़ो भक्त उपस्थित रहे।