आजमगढ़

जिले के कोतवाली क्षेत्र के छोटी हरैया गांव के शिवम गुप्ता पुत्र शैलेंद्र गुप्ता जो कक्षा 6 में आजमगढ़ के एक निजी विद्यालय पर पड़ता है आज सुबह स्कूल गया उसी समय एक ट्रक खड़ा था जिसमें बैठे दो लोगों ने उससे कहीं का पता पूछें उसके बाद उसको ट्रक में बैठा लिया मुंह पर गमछा बांधकर उसको ले जाने लगे। टांडा अंबेडकर नगर जब एक किलोमीटर रह गया ।उस समय ट्रक धीमें हुई शिवम ने बताया कि उस ट्रक में दो छोटे-छोटे बच्चे में बैठे हैं तीनों ने आपस में बातचीत की और साइकिल लेकर उतर गए और वह दोनों बच्चे कहीं और निकल गए। शिवम गुप्ता साइकिल चलाते हुए आज सुबह 9:00 बजे से लेकर 2:00 बजे किसी तरह कौड़िया बाजार के लखमीपुर में पहुंचा और वहां पर एक चाय की दुकान पर मोबाइल से अपने घर वालों को सूचना दिया घर वाले आए शिवम गुप्ता को ले गए तो वहीं शिवम गुप्ता ने बताया कि जिस ट्रक में मैं बैठा था ट्रक चलाने वाले और उसके साथी के पास एक चाकू था और उसमें दो गाय थी वहीं सूचना पर उसके पिता शैलेंद्र गुप्ता व उसके परिजन आ गए बच्चे को फिलहाल अपने घर ले गए एक तरफ जहां ड्रोन कैमरे की दहशत पूरे क्षेत्र में अफवाह के रूप में फैली हुई है वहीं दूसरी तरफ इस तरह बच्चों का गायब हो जाना लोगों को परेशान कर रहा है।