आजमगढ़,

उत्तर प्रदेश बसन्त पुत्र लौटन ग्राम रौनापार (पश्चिम पुरा) थाना रौनपार ने थाना रौनापार पर लिखित तहरीर दी कि 28.सितम्बर को समय 18.30 बजे आरोपी संजीत यादव पुत्र उदयभान यादव साकिन खखरी बलिया थाना गोला जनपद गोरखपुर वर्तमान पता ग्राम रौनापार थाना रौनापार आजमगढ़ द्वारा अपने घर का कुड़ा कचरा वादी के दरवाजे के सामने फेक देना मना करने पर आरोपी द्वारा वादी व वादी पुत्र अभिषेक को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज देना व जान मारने की नियत से लाठी डण्डा से प्रहार कर देना जिससे वादी व वादी के पुत्र अभिषेक के सिर में चोट आई । उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त संजीत यादव पुत्र उदयभान यादव साकिन खखरी बलिया थाना गोला जनपद गोरखपुर वर्तमान पता ग्राम रौनापार थाना रौनापार आजमगढ़ उम्र 30 वर्ष को सुदनीपुर टावर के पास से समय करीब 12.35 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।