आज़मगढ़।

सुहेलदेव विश्विद्यालय में द्वितीय दीक्षान्त समारोह की तैयारियों के बीच सेवा पखवाड़ा के क्रम में राजभवन के निर्देश पर विश्विद्यालय द्वारा गोद लिए गांवों धरवारा, सोनापुर,समेंदा महरुपुर और सिहीं के आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यकर्त्रियों और सहायिका की एक कार्यशाला का आयोजन बुधवार को कुलपति सभागार में सम्पन्न हुआ।
मीडिया प्रभारी डॉ0 प्रवेश कुमार सिंह ने बताया कि माननीय राज्यपाल महोदया के मंशा के अनुरूप विश्विद्यालय को गाँव और समाज से जोड़ने के लिए आंगनबाड़ी कार्यशाला का आयोजन होना था,पांचों गोद लिए गाँवों के आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों और सहायिकाओं ने कुलपति से सीधे संवाद कायम किया।
माननीय कुलपति ने कहा कि भारत गाँवों का देश है और उसकी आत्मा गाँवों में बसती है जहां ये केंद्र देश के नौनिहालों के स्वास्थ्य और उनकी प्री नर्सरी शिक्षा का ध्यान रखते हुए,स्वस्थ और शिक्षित भारत की नींव तैयार करते हैं।
डॉ0 प्रवेश सिंह ने आंगनबाड़ी के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए उसे सरकार का एक महत्त्वपूर्ण सामाजिक उपक्रम बताया।
कार्यशाला का संचालन आंगनबाड़ी और विद्यालय प्रतियोगिता प्रभारी ले0 डॉ0 पंकज सिंह ने किया,कुलसचिव डॉ0 अन्जनी कुमार मिश्र ने आभार ज्ञापन करते हुए कुलाधिपति एवं कुलपति के सामाजिक प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर डॉ0 जय प्रकाश यादव,डॉ0 आनंद कुमार सिंह, विश्विद्यालय के अतिथि प्रवक्ता,
आंगनबाड़ी केंद्रों से आईं कार्यकर्त्रियां, सहायिकायें विपिन शर्मा,मुलायम, धर्मेन्द्र पाण्डेय,लोकेशआदि सक्रिय रूप से उपस्थित थे।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *