तहसील प्रभारी संतोष मिश्रा बुढ़नपुर आजमगढ़

बुढ़नपुर (आजमगढ़): नगर पंचायत बुढ़नपुर में शारदीय नवरात्रि के अंतिम दिन विजयदशमी का पर्व बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। नगर में जगह-जगह स्थापित भव्य दुर्गा प्रतिमाओं के दर्शन और पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।कोयलसा बाजार में आयोजित मेले में लोगों ने पारंपरिक व्यंजनों जैसे गट्टा, जलेबी, केला, छोले और चाट का जमकर आनंद लिया। बाजार और चौक के चारों ओर भक्ति और उत्सव का माहौल बना रहा। दुर्गा प्रतिमाओं के समक्ष श्रद्धालु पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण करते नजर आए।
प्रशासन ने संभाला मोर्चा:
विजयदशमी के अवसर पर बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए। क्षेत्राधिकारी (सीओ) अजय प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में यातायात को सुचारु रखने के लिए बुढ़नपुर-अहरौला रोड पर रूट डायवर्जन किया गया है। बड़ी और छोटी गाड़ियों को वैकल्पिक मार्गों की ओर मोड़ा गया, जिससे सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे और किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
365 दिनों की प्रतीक्षा के बाद आए इस पर्व पर श्रद्धालु दुर्गा माता के दर्शन कर अपने आपको सौभाग्यशाली मान रहे हैं। नगरवासियों ने शांतिपूर्ण और भक्तिपूर्ण माहौल में पर्व को सम्पन्न किया।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *