आजमगढ़,

थाना गंभीरपुर में मिशन शक्ति अभियान के तहत पीड़िता/वादिनी को भरण-पोषण हेतु कुल 1 लाख 34 हजार रुपये उनके पति के द्वारा वादिनी के खाते में जमा कराया गया। आवेदिका सविस्ता की शादी दिनांक- 20/12/2013 को हुई थी, उसका विवाद दिनांक- 02/03/14 से चल रहा है। उसका एक 11 वर्ष का बच्चा भी है।
वादिनी ने माननीय न्यायालय में 03/04/2014 को वाद योजित किया था। विचारण के क्रम में माननीय परिवार न्यायालय आजमगढ़ द्वारा निर्वाह भत्ता दिलाने हेतु आरोपी उपरोक्त से वसूली कर आवेदिका को दिलाये जाने हेतु मा0 न्यायालय द्वारा वसूली वारंट निर्गत किया गया था।
थाना गंभीरपुर की मिशन शक्ति टीम ने उक्त अभियुक्त को पकड़ कर माननीय न्यायालय में प्रभावी पैरवी कराते हुए पीड़िता को माननीय न्यायालय द्वारा निर्धारित धनराशि दिलाई।