आजमगढ़,

थाना रौनापार की साइबर टीम ने टेलीग्राम पर गेम खेलने के नाम पर साइबर फ्रॉड के 14,068/- रुपये आवेदिका के खाते में वापस कराए। आवेदिका कविता पुत्री जयनरायन निवासी खैरघाट थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ के साथ दिनांक 30.03.25 को टेलीग्राम पर गेम खेलने पर टास्क पूरा करने तथा अधिक लाभ देने मिलने का लालच देकर 20,600/- रुपये का आनलाई साईबर धोखाधड़ी हुई थी।