आजमगढ़,

माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन सुनिश्चित करने एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मिशन शक्ति विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है। मिशन शक्ति अभियान फेज–5.0 का शुभारम्भ 20 सितम्बर 2025 को शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर किया गया।

इसी क्रम में 10वें दिवस दिनांक 02 अक्टूबर 2025 को जनपद आजमगढ़ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण / नोडल अधिकारी मिशन शक्ति चिराग जैन तथा पर्यवेक्षण अधिकारी आस्था जायसवाल, क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में विविध जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की गईं।

महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा चौपाल कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं को सरकारी योजनाओं, हेल्पलाइन नम्बरों (1090, 112, 181, 1930 आदि) की जानकारी दी गई। एण्टी रोमियो टीम द्वारा सघन चेकिंग की गई, जिससे महिलाओं और बालिकाओं में सुरक्षा की भावना और आत्मविश्वास का संचार हुआ।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *