रिपोर्ट ब्यूरो चीफ,आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर।नैनीताल रोड पर स्थित संत निरंकारी भवन के सामने से तेज गति से आ रहे मुरादाबाद निवासी ऑटो चालक अधिरकांत पुत्र नेतराम सिंह ने समीम के ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। दोनों वाहनों की भिड़ंत इतनी जबरदस्त हुई की ऑटो में सवार स्कूली बच्चे तरुण, रवि, भव्य तिवारी, आन्या, अगम समेत ऑटो चालक समीम घायल हो गए, जबकि दूसरे ऑटो में सवार अधिरकांत की पुत्री वलीनी घायल हो गई। घटना के बाद अधिरकांत मौके से ऑटो लेकर फरार हो गया। जिसे पुलिस ने लोगों की मदद से पकड़ लिया। घटना को देख आसपास के लोग एकत्र हो गए जहां लोगों ने निजी वाहनों से घायल स्कूली बच्चों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने रवि, भव्य तिवारी, आन्या का प्राथमिक उपचार कर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया, जबकि अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें घर भेज दिया। वहीं अधिरकांत ने बताया कि वह अपनी बेटी और दोस्त के साथ रामनगर से घर जा रहा था कि हादसा हो गया। इस दौरान पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है और कार्यवाही शुरू कर दी है। इस दौरान बाजपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि मार्ग दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *