आज़मगढ़/

दीक्षान्त समारोह की तैयारियों के बीच सेवा पखवाड़ा और शासन की मंशा के अनुरूप महाराजा सुहेलदेव विश्विद्यालय के कुलपति प्रो0 संजीव कुमार के निर्देश पर डी0ए0वी0 महाविद्यालय से सुहेलदेव विश्विद्यालय तक एन सी सी,एन एस एस के कैडेटों और शिब्ली कॉलेज के छात्रों ने डी0ए0वी0 कॉलेज के सहयुक्त एन सी सी अधिकारी ले0 डॉ0 पंकज सिंह और शिब्ली कॉलेज के डॉ0 शफीउज़्ज़मा के नेतृत्व में साइकिल यात्रा जो लगभग 20 किलोमीटर की यात्रा रही ,उत्साह के साथ पूरी की।
डी ए वी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 प्रेमचन्द्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को विश्विद्यालय के लिए रवाना किया।
कैडेटों के अभिनंदन के लिए कुलपति जी स्वयं कुलसचिव एवं कार्यपरिषद सदस्य प्रो0 जय सिंह के साथ प्रशासनिक भवन के सामने खड़े थे। अपने सम्बोधन में कुलपति ने कहा कि, इन युवा छात्र छात्राओं ने सेवा पखवाड़ा के दौरान इतनी दूरी तक साइकिल चला कर समाज को मानवता और स्वास्थ्य का एक महान संदेश दिया है,इसके अतिरिक्त गांधी जयंती के अवसर पर यह यात्रा स्वच्छता और अपने 75 साल से सफल संविधान के प्रति स्वाभिमान को भी व्यक्त करती है।इन उत्साही युवाओं के ज़ज़्बे का मैं अभिनंदन करता हूँ।
साइकिल यात्रा में, कैडेटों, छात्र, छात्राओं के अतिरिक्त,डॉ0 नंदलाल चौरसिया, डॉ0 युगांत उपाध्याय, डॉ0 शशांक पाण्डेय,डॉ0 उमेश चंद्र पाण्डेय,डॉ0 रोहित पाण्डेय,विपिन शर्मा आदि ने उल्लेखनीय रूप से साइकिल यात्रा में अपना श्रमाभिदान दिया।