ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर।पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पशु रोग नियन्त्रण कार्यक्रम का शुभारम्भ ब्लॉक प्रमुख सुखमन कौर ओलख एवं विधायक प्रतिनिधि जोरावर सिंह भुल्लर द्वारा
सचल पशु चिकित्सा वाहन 1962 वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।श्री राधेकृष्ण गौशाला, लखनपुर में किया गया।जिसमें प्रमुख पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ० कोमल सिंह फोगाट द्वारा खुरपका, मुंहपका रोग की विस्तृत जानकारी दी गयी।इस मौके पर सहायक खण्ड विकास अधिकारी जी एस० सी० पन्त गौशाला के अध्यक्ष संजय मित्तल, गौशाला के संरक्षक सत्यभूषण सिंगला,भोजराज गर्ग व महामंत्री राजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष राजेश गर्ग तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशल किशोर अग्रवाल व सचिव जगदीश प्रसाद गोयल एवं पशु पालन विभाग के क्षेत्र प्रसार अधिकारी शंकर लाल, पशुधन प्रसार अधिकारी बिशन राम-धूरिया,जीवन जोशी,राजीव कुमार-भजुवानगला,पशु सखी एवं सचल पशु चिकित्सा वाहन 1962 के स्टाफ उपस्थित थे।अन्तर्गत गौशाला में गौवंश का टीका काण, जांच तथा अन्य बीमारियों का निस्तारण कार्य किया गया।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *