राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जिले की तहसील तिर्वा मुख्यालय पर वकीलों का प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
शनिवार को एडीएम के तहसील दिवस के दौरान भी वकीलों का प्रदर्शन जारी रहा। वकीलों ने राज्यपाल को प्रेषित ज्ञापन भी एडीएम को दिया।
बताते चलें कि, शनिवार को एडीएम की अध्यक्षता में तिर्वा तहसील दिवस का आयोजन हुआ।
वहीं लगातार हसेरन को जिले की नई तहसील बनाने का विरोध कर रहे वकील शनिवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहे, और प्रदर्शन जारी रखा।
वकीलों का कहना था कि, नई तहसील के गठन से पूर्व तिर्वा तहसील क्षेत्र का विस्तार किया जाय, इसके बाद हसेरन को तहसील बनाया जाय। कन्नौज सीमा से जुड़ा ककवन ब्लॉक और कन्नौज कोतवाली क्षेत्र तिर्वा तहसील में जोड़ा जाय।
वकीलों ने प्रदर्शन करते हुए एडीएम को तहसील दिवस के दौरान राज्यपाल को प्रेषित ज्ञापन भी सौंपा। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लायर्स , बार, और न्यू बार एसोसिएशन के अधिवक्ता मौजूद रहे।