रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर में ग्यारहवीं शरीफ के पाक अवसर पर हजरत गौसे आजम शेख अब्दुल कादिर जिलानी की याद में एक भव्य जुलूस निकाला गया।
अकीदत और जोश से भरे इस जुलूस में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
अकीदतमंदों का जोश
यह जुलूस जटवारा स्थित इमाम चौक से शुरू हुआ। नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए, यह जुलूस चिलौली पठान स्थित हलाली मियां की मजार पर समाप्त हुआ।
जुलूस में शामिल अकीदतमंदों ने हाथों में हरे झंडे लिए हुए थे और वे पूरे रास्ते ‘अल मदद, अल मदद या गौस अल आजम’ के नारे लगाते चल रहे थे। कई श्रद्धालु घोड़े और मोटरसाइकिल पर सवार होकर भी इस जुलूस में शामिल हुए, जिससे माहौल में और अधिक उत्साह भर गया।
तबर्रुक का वितरण
ग्यारहवीं शरीफ के इस मुबारक मौके पर कई स्थानों पर जलसे भी आयोजित किए गए। इन जलसों में हजरत गौस ए आजम की शान और उनके जीवन के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके अलावा, घरों, खानकाहों और मस्जिदों में नजर दिलाई गई और लोगों के बीच तबर्रुक (प्रसाद) भी बांटा गया।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जुलूस के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल मुस्तैद रहा। पुलिसकर्मी जुलूस के साथ-साथ चलते रहे ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो और जुलूस पूरी अकीदत और अमन के साथ संपन्न हो सके।
जलूस मे कमेटी के सदर मोहम्मद इरशाद, सचिव मोहम्मद आतिफ, आवेज खान, यासीन गौस, अली कायम, सऊद भाई,मोहम्मद शकील, पप्पू, बबलू, मंजूर, खालिद सहित बड़ी संख्या में अकीदतमंद मौजूद रहे।