रिपोर्ट के के


फर्रुखाबाद/फतेहगढ़
फतेहगढ़ नवादिया, ग्वालटोली टिलिया में जगह जगह कूड़ा इकट्ठा होने से गंदगी की वजह से बीमारी फैलने की संभावना बनी हुई थी जिस पर मोहल्ले वासियों ने भाजपा के मंडल मीडिया प्रभारी राहुल राठौर को अवगत कराया राहुल राठौर ने भाग दौड़ कर संबंधित अधिकारी को अवगत कराया। इसके बाद तत्काल सफाई नायक हरिशंकर मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों से साफ सफाई कराई कूड़ा कचरा उठाकर गाड़ी मे भरकर हटवाया। राहुल राठौर ने कहा कि हम समाज सेवा के लिए हमेशा खड़े हुए हैं अगर किसी भी वार्ड की समस्या आएगी तो निस्तारण करने की कोशिश करेंगे फतेहगढ़ मंडल अध्यक्ष रमला राठौर का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है उन्होंने कहा है कि तुम समाज सेवा करते रहो हम तुम्हारे साथ हैं।