-छात्राओं ने महिला सुरक्षा और जागरूकता पर लगाई रचनात्मक प्रदर्शनी

रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत /बिनौली थाना बिनौली के प्रभारी राकेश कुमार शर्मा के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान फेस 5.0 का आयोजन प्राइमरी पाठशाला अगंदपुर जौहडी स्कूल में किया गया। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों एवं युवाओं में महिला सुरक्षा और जागरूकता की भावना को बढ़ावा देना है। मिशन शक्ति केद्र प्रभारी शलेश चौधरी और उनकी टीम ने छात्राओं को महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण और आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों के महत्व के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर छात्राओं ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न चार्ट, पोस्टर और मॉडल्स के माध्यम से जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। प्रदर्शनी में प्रमुख हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी 1090 – वूमेन पावर लाइन
1098 – चाइल्ड हेल्पलाइन
102 – गर्भवती महिलाओं के लिए एम्बुलेंस 108 आपातकालीन चिकित्सीय सेवा 112 आपातकालीन पुलिस सहायतामिशन शक्ति टीम ने छात्राओं को बताया कि “सुरक्षा ही सशक्तिकरण की पहली सीढ़ी है।” छात्राओं ने भी यह संकल्प लिया कि वे न केवल खुद जागरूक और सुरक्षित रहेंगी, बल्कि दूसरों को भी जागरूक करेंगी।विद्यालय की छात्राओं ने महिला सुरक्षा और जागरूकता पर बनाई रचनात्मक प्रदर्शनी में हेल्पलाइन नंबरों और आपातकालीन सेवाओं से संबंधित मॉडल्स को दर्शाया, जिसने सभी उपस्थितों का ध्यान आकर्षित किया। अभियान का मुख्य संदेश है हर बेटी सुरक्षित, हर महिला सशक्त।” इस पहल से न केवल छात्राओं में जागरूकता बढ़ी, बल्कि पूरे समाज में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
थाना बिनौली मिशन शक्ति टीम ने इस अभियान के माध्यम से यह संदेश भी दिया कि सुरक्षा, जागरूकता और सशक्तिकरण के माध्यम से ही समाज में सकारात्मक बदलाव संभव है।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *