-मिशन शक्ति टीम छपरौली की कार्रवाई, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस सक्रिय

रिपोर्ट विरेंद्र तोमर
बागपत/ बडौत/छपरौली थाना छपरौली पुलिस की मिशन शक्ति टीम ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए महिलाओं पर फब्तियां कसने और अश्लील इशारे करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के अंतर्गत की गई, जिसका उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार राय के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर के पर्यवेक्षण में थाना छपरौली पुलिस लगातार क्षेत्र में महिलाओं के प्रति अपराधों पर रोकथाम के लिए सक्रिय है। इसी क्रम में थाना छपरौली की मिशन शक्ति केद्र प्रभारी रविन्द्री मय टीम ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने व अश्लील इशारे करने के आरोप में मौके से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोनू पुत्र अशोक निवासी ग्राम तुगाना थाना छपरौली जनपद बागपत के रूप में हुई है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना छपरौली पर मु.अ.सं. 370/25 धारा 294, 296 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है थाना प्रभारी शिव दत्त ने बताया कि पुलिस महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के प्रति पूरी तरह सजग है। मिशन शक्ति अभियान के तहत ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है ताकि क्षेत्र में महिलाओं को सुरक्षित वातावरण मिल सके।