-दावा-आपत्ति फॉर्म, निर्धारित तिथि के बाद मान्य नहीं होंगा।

रिपोर्ट मनोज कुमार सोनी ।
सिंगरौली,मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) जिला सिंगरौली गौरव बैनल के निर्देशानुसार नगरपालिका एवं पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची वर्ष 2025 का प्रारंभिक प्रारूप 8 अक्टूबर 2025 को प्रकाशित किया जाएगा।इस दौरान 8 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक संबंधित नगरपालिका के सभी वार्डों एवं पंचायतों में दावा-आपत्ति फॉर्म ईआर 1, ईआर 2 तथा ईआर 3 प्राप्त किए जाएंगे। किसी भी मतदाता को सूची में नाम, पते या अन्य जानकारी को लेकर आपत्ति या सुधार की आवश्यकता होने पर वे निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने संबंधित वार्ड के प्राधिकृत अधिकारी को आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि समयावधि समाप्त होने के पश्चात प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। यह कार्यवाही आगामी स्थानीय निकाय चुनावों की पारदर्शिता एवं सटीकता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है।