रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।

फर्रुखाबाद। भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने आज यहां भारत को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करने की जोरदार अपील की सांसद मुकेश राजपूत ने भाजपा कार्यालय में मीडिया को बताया कि कोविड के दौरान भारत ने एक नहीं दो वैक्सीन बनाकर देश के करोड़ों लोगों की जान बचाई और करीब सौ देशों को सप्लाई कर कर मदद की है।कोविड महामारी फैलने से पहले ही भारत ने कोविड के आवश्यक उपकरण बना लिये थे आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए सांसद ने नौजवानों सहित सभी स्वदेशी सामान खासकर लोकल सामान खरीद कर मेहनती लोगों की मदद करने की अपील की उन्होंने हुनर सीखकर दूसरे को सिखाकर आत्मनिर्भर बनाने का आवाहन किया श्री राजपूत जल को कतई बर्बाद न कर ऊर्जा की भी बचत करने को कहा काम का सम्मान करने का आवाहन करते हुए कहा कि कोई काम छोटा नही बड़ा नहीं होता है।भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने कहा हर घर स्वदेशी घर घर स्वदेशी के नारे को साकार करने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा ने पूरे प्रदेश में स्वदेशी सामान खरीदने का बूथ लेवल तक अभियान चलाया है। युवा व महिला मोर्चा के सम्मेलन आयोजित कर स्वदेशी सामान खरीदने का जन जागरण अभियान चलाया जाएगा 1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक चलने वाले अभियान के दौरान प्रचार के लिए रथ यात्रा निकाली जायेगी उन्होंने दीपावली के त्योहार पर स्वदेशी लोकल सामान खरीदने को कहा वार्ता के दौरान विधायक शुशील शाक्य, हिमांशु गुप्ता,अभिषेक त्रिवेदी, मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी मौजूद रहे स्वदेशी अभियान के कारण शिवांग रस्तोगी ने मीडिया कर्मियों को पेयजल पिलवाया।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *