रिपोर्ट ब्यूरो चीफ,आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर।नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नं.6 में चेयरमैन गुरजीत सिंह गित्ते ने टाईल्स रोड का शिलान्यास किया।चेयरमैन गुरजीत सिंह गित्ते 300 मी0 टाइल्स रोड का निर्माण कार्य 16 लाख रुपए की लागत से किया जा रहा है। नगर पालिका क्षेत्र में तेजी के साथ विकास कार्य किया जा रहे हैं।सभासद प्रतिनिधि मोहम्मद आसिफ,इस अवसर पर हामिद हुसैन,मारूफ हाफिज,नवाब, इकबाल हाजी,अमीर अहमद, बब्बू,नन्हे ठेकेदार,नासिर वेल्डर, गुरुदेव सिंह,डॉ मोहम्मद शफी,अली ,इसरार,जाकिर कबाड़ी, आदि लोग उपस्थित थे।