रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
दिन में गर्मी और रात के समय सर्दी के कारण बदलते मौसम के चलते क्षेत्र में सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार व अन्य बीमारियों ने अपने पैर प्रसार लिए हैं। समर्पण सेवा समिति व सीपी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा 190 मरीज का निशुल्क उपचार व दवाइयां वितरित की गई।
नगर पंचायत भरगैन में जामा मस्जिद लाल कुआं के बाहर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रमुख समाज सेवी मोहम्मद सफी उर्फ फौजी, साकिब, डॉक्टर राकिब खान, डॉक्टर शिवम त्रिपाठी द्वारा उद्घाटन किया गया। सीपी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर शिवम त्रिपाठी ने सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, पेट से संबंधित, चर्म रोग, बीपी, शुगर, हड्डी व नाक, कान, गला से संबंधित 190 मरीज का निशुल्क उपचार व दवाइयां वितरण की गई है। गंभीर मरीजों को भरगैन की निशुल्क एंबुलेंस सेवा द्वारा गंभीर मरीजों को हॉस्पिटल भेजा गया। वहां पर चिकित्साधीक्षक डॉक्टर मंगल पांडे द्वारा गंभीर मरीजों का उपचार किया गया। इस दौरान गोपी सक्सेना, नितिन गंगवार, विमला सिंह, अरुण कुमार आदि लोग मौजूद रहे।