रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत / बड़ौत/ बिनौली थाना बिनौली मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अन्तर्गत बुधवार को थाना बिनौली में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा के निर्देशन में किया गया, जिसमें न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल की शिक्षिका प्रियांशी अनुभव अपने स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ शामिल हुईं। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को थाना परिसर का भ्रमण कराया गया ताकि वे पुलिस कार्यप्रणाली को नजदीक से समझ सकें। मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी शैलेश चौधरी ने स्कूल से आए हुए छात्र-छात्राओं को फूलमाला पहनकर व पुष्पगुच्छा छात्र-छात्राओं को दिया व महिला सुरक्षा से संबंधित इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं को हमेशा इन नंबरों की जानकारी रखनी चाहिए ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता प्राप्त की जा सके। इस मौके पर साइबर सेल के उप निरीक्षक विपिन कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को बताया कि ऑनलाइन गेम, सोशल मीडिया, अज्ञात लिंक और ओटीपी फ्रॉड से कैसे बचा जा सकता है। उन्होंने साइबर सुरक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि सतर्कता ही सुरक्षा की पहली शर्त है।कार्यक्रम में थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा, मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी शैलेश चौधरी, उप निरीक्षक विपिन कुमार, पूजा शर्मा, सुमन देवी सहित समस्त थाना स्टाफ मौजूद रहा।
थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं, बालिकाओं और विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और जागरूकता बढ़ाना है ताकि वे समाज में निडर होकर आगे बढ़ सके।