ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
ज्ञान कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइल में फिरोजाबाद ने अलीगढ़ को 40 रन से मात दी। फिरोजाबाद की ओर से सतनाम सिंह मैन आफ द मैच रहे।
नगर के एसएनएम इंटर कालेज ग्राउंड में चल रहे ज्ञान कप क्रिकेट टूर्नामेंट में अलीगढ़ व फिरोजाबाद टीम के बीच पहला सेमीफाइल मैच खेला गया। मैच के आयोजन सत्यप्रकाश अग्रवाल व डाक्टर मिथलेश अग्रवाल, कानपुर के अंपायर सौरभ जायसवाल, आमिर खान व राजेश सिंह की मौजूदगी में टांस हुआ। टास अलीगढ़ की टीम ने जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। वैटिंग के लिए उतरी फिरोजाबाद़ की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 191 रन बनाए जिसके जवाब में उतरी अलीगढ़ की टीम ने 18.2 ओवरों में 151 रन बनाकर आउट हो गई। इस प्रकार फिरोजाबाद ने मैच 40 रन से जीत हासिल कर फाइल में जगह बनाई। मैन आफ द मैच फिरोजाबाद टीम के सतनाम सिंह को दिया गया जिन्होंने तीन ओवर में 32 रन देकर दो विकेट लिए और 23 रनो की पारी खेली। बेस्ट बैट्समैन का खिताब सुधाशू चौरसिया को 51 रन की बेहतरीन पारी खेलने के लिए दिया गया। बेस्ट बालर का खिताब अलीगढ़ के अनुभव सिंह ने 3 ओवर में 10 न देकर 4 विकेट चटकाने के लिए हासिल किया। मैच की कमेंट्री मनोज तिवारी, विशन दीक्षित, आनंद बर्धन, अनुराग ने की। इस दौरान कमेटी के मनोज तिवारी व विशन दीक्षित जाएगा। इस अवसर पर संजय चतुर्वेदी, दिलीप गुप्ता, विकास सक्सेना आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

बार एसोसिएशन चुनाव: अध्यक्ष पद पर टाई, सचिव बने पंकज शुक्लारिपोर्ट आदिल अमानकायमगंज/फर्रुखाबादमुंसिफ कोर्ट परिसर में गुरुवार को कायमगंज बार एसोसिएशन का चुनाव उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। मतदान के बाद घोषित परिणाम में सचिव पद पर पंकज शुक्ला विजयी रहे, जबकि अध्यक्ष पद पर अतेंद्र पाल सिंह और विनोद गंगवार को बराबर मत मिलने से परिणाम अधर में लटक गया।कायमगंज बार एसोसिएशन का चुनाव गुरुवार को मुंसिफ कोर्ट परिसर में संपन्न हुआ। सुबह 10 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें कुल 68 वकीलों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर तीन बजे मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना शुरू की गई।घोषित परिणामों के अनुसार सचिव पद पर पंकज शुक्ला ने 33 मत पाकर जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष पद पर मनीष प्रताप सिंह ने 25 वोट हासिल किए। उप सचिव पद पर राजकुमार 34 वोट के साथ विजयी रहे। कोषाध्यक्ष पद पर आर्येंद्र सिंह ने 36 मत पाकर सफलता हासिल की। वहीं ऑडिटर पद पर प्रणवीर मिश्रा 34 वोट से विजेता बने। सबसे रोचक मुकाबला अध्यक्ष पद पर देखने को मिला। यहां त्रिकोणीय संघर्ष में अतेंद्र पाल सिंह और विनोद गंगवार को समान 24-24 वोट मिले, जबकि शफीक खां को 20 वोट मिले। बराबरी की स्थिति के चलते अध्यक्ष पद का फैसला नहीं हो सका। एल्डर्स कमेटी ने घोषणा की कि शुक्रवार को इस पर निर्णय लिया जाएगा।मतदान और मतगणना के दौरान भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे और पूरे दिन कोर्ट परिसर चुनावी माहौल में सराबोर रहा।