ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2024 में धौलादेवी विकास खंड के दुर्गमअति दुर्गम राजकीय विद्यालयों के दो दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने कराटे और जूडो प्रतियोगिताओं के विभिन्न स्पर्धा में प्रतिभाग़ कर जीते पदक।प्रतिभाग व पदक विजेता कराटे प्रतिभा।
राजकीय इंटर कॉलेज आरासलपड दीपक भट्ट और चलथी बगड़ बाराकुना की पूजा बिष्ट ने जीता रजत पदक।राजकीय इंटर कॉलेज आरासलपड गौरव जोशी, काजल जोशी, सोनी जोशी, करन और हिमांशु और राजकीय इंटर कॉलेज खेती की तनुजा जीना व राजकीय इंटर कॉलेज, दन्या के पार्थिक गुरुरानी वही राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय खिलाड़ी ज्योति बिष्ट, दिव्या बिष्ट और राजकीय इंटर कॉलेज, दयोनाथल की दीक्षा रौतेला, लीलावती, बबली, और राजकीय जूनियर हाईस्कूल आरतोला चंदन भट्ट, साथ ही लक्ष्मी शिक्षा निकेतन के प्रेम सिंह गौडा, नीरज सिंह ने कांस्य पदक जीते।उत्तराखंड के दुर्गम अति दुर्गम विद्यालय में पिछले 10 वर्षों से लगातार बच्चों को कराटे का प्रशिक्षण खेलों के प्रति छात्रों को जागरूक करने के उद्देश्य से अनवरत जारी है जिसके परिणाम स्वरूप खेल महाकुंभ 2025 में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में देहरादून में धौलादेवी विकासखंड के दुर्गम विद्यालयों में अध्यनरत लगभग दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने कराटे प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके कराटे की विभिन्न स्पर्धाओं में पदक जीते हैं।विशेष रूप से दिव्यांग वर्ग में रा.इ.का आरासल्पड के छात्र विनोद जोशी जिन्होंने एथलेटिक्स दिव्यांग वर्ग प्रतियोगिता में न केवल प्रतिभाग किया बल्कि पदक भी जीता है छात्रों को नशे से दूर करते हुए खेलों से जोड़ने का अनवरत प्रयास जारी रहेगा।जिससे इन दुर्गम इलाकों के छात्र-छात्राएं भी बिना किसी अभाव से राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

बार एसोसिएशन चुनाव: अध्यक्ष पद पर टाई, सचिव बने पंकज शुक्लारिपोर्ट आदिल अमानकायमगंज/फर्रुखाबादमुंसिफ कोर्ट परिसर में गुरुवार को कायमगंज बार एसोसिएशन का चुनाव उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। मतदान के बाद घोषित परिणाम में सचिव पद पर पंकज शुक्ला विजयी रहे, जबकि अध्यक्ष पद पर अतेंद्र पाल सिंह और विनोद गंगवार को बराबर मत मिलने से परिणाम अधर में लटक गया।कायमगंज बार एसोसिएशन का चुनाव गुरुवार को मुंसिफ कोर्ट परिसर में संपन्न हुआ। सुबह 10 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें कुल 68 वकीलों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर तीन बजे मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना शुरू की गई।घोषित परिणामों के अनुसार सचिव पद पर पंकज शुक्ला ने 33 मत पाकर जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष पद पर मनीष प्रताप सिंह ने 25 वोट हासिल किए। उप सचिव पद पर राजकुमार 34 वोट के साथ विजयी रहे। कोषाध्यक्ष पद पर आर्येंद्र सिंह ने 36 मत पाकर सफलता हासिल की। वहीं ऑडिटर पद पर प्रणवीर मिश्रा 34 वोट से विजेता बने। सबसे रोचक मुकाबला अध्यक्ष पद पर देखने को मिला। यहां त्रिकोणीय संघर्ष में अतेंद्र पाल सिंह और विनोद गंगवार को समान 24-24 वोट मिले, जबकि शफीक खां को 20 वोट मिले। बराबरी की स्थिति के चलते अध्यक्ष पद का फैसला नहीं हो सका। एल्डर्स कमेटी ने घोषणा की कि शुक्रवार को इस पर निर्णय लिया जाएगा।मतदान और मतगणना के दौरान भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे और पूरे दिन कोर्ट परिसर चुनावी माहौल में सराबोर रहा।